पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते बेटी की गला घोंटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता योगेश पिता इतवारी टंडन (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
दुर्ग पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की है. दोपहर के समय आरोपी योगेश का पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद शाम करीब 5 बजे पत्नी घर में बच्चों को छोड़कर मायके चली गई. इसके बाद आरोपी योगेश ने नशा किया. नशे की हालत में रात करीब 9 बजे वह घर पहुंचा. जहां पहले उसने बड़ी बेटी से मारपीट की. इसके बाद बड़ी बेटी अपने चाचा के पास चली गई. इधर ढाई वर्ष की लावण्या भी घर पर थी. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद घर से बाहर निकलकर लोगों को इकट्ठा कर यह कहने लगा कि बेटी को कुछ हो गया है. बाद में पुलिस जांच में पता चला कि लावण्या की गला घोंटकर हत्या की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के 4 बच्चों में तीन लड़कियां
जानकारी के मुताबिक आरोपी योगेश के 4 बच्चों में तीन लड़कियां है. उनमें बड़ी बेटी बेदिका (9 वर्ष), हर्षिता (7 वर्ष), पुत्र जतिन (1 वर्ष) है. इसके अलावा एक बेटी लावण्या है, जो घटना समय घर में थी, जिसकी हत्या पिता ने कर दी. पुलिस ने बताया कि चरित्र संदेह के चलते आरोपी का अपनी पत्नी से लगातार विवाद होता था. आरोपी अक्सर नशा करता था, जिस वजह भी विवाद होता था. कई बार आरोपी के भाइयों ने भी बीच-बचाव कर मामले के शांत कराया.
748 1 minute read