
रायपुर. 17 जून की रात्रि 12.30 बजे डॉयल 112 के माध्यम से सूचना मिला कि थाना छुरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधवाभंवर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के घटना स्थल पहुंचकर देखा तो मृतिका मानबाई साहू पति स्व बीरबल साहू उम्र 75 साल साकिन गिधवाभंवर जो कि अपने घर के परछी में खून से लतपत मृत अवस्था में पड़ी थी अज्ञात आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से घर में घूसकर प्राण घातक हमला कर शरीर, सिर एवं गर्दन में गंभीर चोट पहूंचाकर हत्या करना पाये जाने से दिनांक 17.06.2022 को अपराध क्रमांक 250/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया.

घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढई एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगढ कृष्णकुमार पटेल को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गनिर्देशन प्राप्त कर तत्काल थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंचकर ग्रामवासियों से सूक्ष्मता से पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी सोनसाय मंडावी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गिधवाभंवर द्वारा जुर्म करना स्वीकार करते हुये बताया कि करीबन 20 वर्ष पूर्व अपने बड़ी बहन को भूत प्रेत पकड़ के कारण जो पागल हो गई थी जिसके ईलाज कराने के लिये इसके पिता बैगा के पास ले गये थे बैगा द्वारा झाड़ फुक कर मानबाई साहू के द्वारा जादू टोना करना बताये जाने पर इसके पिता के द्वारा टोनही के शक में मृतिका से पूर्व में मारपीट किया था जिसकी रिपोर्ट थाना छुरिया में दर्ज हुआ था गांव वालों की आपसी समझाईश पर राजीनाम हुये थे एवं 2 वर्ष पूर्व सोनसाय मंडावी के बडे़ भाई का स्वास्थ्य खराब होने पर उसके भतीजे के द्वारा मृतिका के घर जाकर गाली-गलौज एवं मारपीट किया था जिसमें मृतिका बाल-बाल बची थी तब से सोनसाय मंडावी एवं उसके परिवार वाले मृतिका के साथ रंजीश रखते थे.
घटना दिनांक 16/06/2022 को दोपहर करीबन 03 से 04 बजे आरोपी सोनसाय मंडावी मृतिका को जान से मारने की नियत से पूरी तैयारी के साथ मुर्गा काटने वाला धारदार चाकू कमर में छिपाकर रख लिया एवं गली में पड़ा डण्डा उठाकर मृतिका के घर गया उस समय मृतिका अपने घर में हमेशा की तरह अकेली थी तब आरोपी मृतिका के उपर डण्डे से ताबड़तोड़ हमला किया जिससे मृतिका बेहोश हो गई उसके पश्चात आरोपी धारदार चाकू निकालकर मृतिका के उपर प्राण घातक हमला किया जिससे मृतिका की मौके पर ही मृत्यु हो गया.
आरोपी द्वारा हत्या में प्रयुक्त डण्डा को मृतिका के घर के पीछे फेंक दिया मुर्गा काटने वाला धारदार चाकू को कमर के पीछे छिपाकर अपने घर जाकर बाथरूम के टंकी में छुपा दिया. घटना में प्रयुक्त किये गये मुर्गा काटने वाला धारदार चाकू एवं डण्डा को जप्त कर आरोपी सोनसाय मंडावी पिता स्व लछन मंडावी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गिधवाभंवर थाना छुरिया जिला राजनांदगांव को दिनांक 19.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया.