छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ सरकार खिलाडियों को अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित करेगी

प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार 29 अगस्त को दिया जाएगा. इसी दिन राष्ट्रीय खेल दिवस भी मनाया जाता है. सरकार की ओर से इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है. खिलाड़ियों को हर साल के लिए अलग-अलग आवेदन किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार खिलाड़ियों को 25 हजार से 5 लाख रुपए तक का पुरस्कार देगी. खिलाड़ी प्रेरणा निधि, डाइट मनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

1329 आवेदन मिले

राज्य सरकार की ओर से इस पुरस्कार के आवेदन के लिए 30 जून तक आवेदन की आखिरी तारीख रखी थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 10 जुलाई कर दिया गया. समारोह के लिए प्रदेश भर से 1329 आवेदन प्राप्त हुए. साल 2021-22 के लिए 508 आवेदन और साल 2022-23 के लिए 518 आवेदन मिले है.

aamaadmi.in

डाइट मनी के लिए भी आवेदन

प्रदेश के खिलाडियों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाइट मनी के लिए भी आवेदन स्वीकार किए गए हैं. उत्कृष्ट उपलब्धि वाले खिलाड़ियों के लिए अगर कोई संघ अनुशंसा नहीं करती है तो खिलाड़ी अपनी पूरी जानकारी के साथ सीधे आवेदन भी लिए गए.

पंकज विक्रम सम्मान के लिए सीधे आवेदन नहीं

शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए इस बार खेल संघ के माध्यम से नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्य खेल संघों की अनुशंसा सहित आवेदन लिए गये. खेल संघ हर साल एक महिला, एक पुरुष खिलाड़ी के लिए वरीयता के आधार पर 2-2 खिलाड़ियों के नाम की अनुशंसा की जाएगी.

पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन संचालनालय एवं जिला कार्यालय में खिलाड़ियों से सीधे स्वीकार नहीं किया जाता.

इतनी होगी पुरस्कार राशि

शहीद राजीव पांडे पुरस्कार के लिए 3 लाख रुपए, शहीद कौशल यादव के लिए 1 लाख 50 हजार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार, शहीद विनोद चौबे सम्मान और पंकज विक्रम सम्मान के लिए 25-25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा .

वहीं सीनियर और जूनियर वर्ग के टीम गेम्स के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी दी जाएगी, जिसमें ऐसे गेम्स जिनमें 4 खिलाड़ी हैं, उनमें सीनियर वर्ग को 2 लाख और जूनियर वर्ग में 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

ऐसे टीम गेम्स जिनमें सदस्यों की संख्या 24 से अधिक है, उन्हें सीनियर वर्ग को 5 लाख और जूनियर वर्ग को 3 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार के अलावा मानपत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर और टाई भी दी जाएगी.

इनको मिलेगा पुरस्कार

शहीद राजीव पांडे पुरस्कार

राज्य खेल अलंकरण में सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया हो या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो.

शहीद कौशल यादव पुरस्कार

जूनियर वर्ग के उन खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिन्होंने जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया हो.

शहीद पंकज विक्रम सम्मान

ऐसे महिला/पुरुष खिलाड़ी जिन्होंने पिछले 5 साल में चार बार सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व किया हो, उन्हें शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है.

वीर हनुमान सिंह पुरस्कार

खेल प्रशिक्षकों और निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है.

शहीद विनोद चौबे सम्मान

खेल से जुड़े 55 साल या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिए खिलाड़ी या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में अर्जित की हो, उन्हें शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाता है.

मुख्यमंत्री ट्रॉफी

सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?