रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सराफा दुकान से घर जा रही दो युवतियों से ज्वेलरी लूटकर दो नकाबपोश बदमाश फरार हो गए । ज्वेलरी की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
घटना रायगढ़ के चक्रधर नगर चौक में स्थित ओम ज्वेलर्स में हुई है। SP और पुलिस अधिकारियों की टीम ने देर रात मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दुकान के स्टाफ हर दिन की तरह दुकान की ज्वेलरी लेकर अपने घर में सुरक्षित रखने जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो लोग लाखों की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है।
बाइक पर आए थे बदमाश
ज्वेलरी दुकान के संचालक नटवर अग्रवाल ने बताया कि, रोज की तरह स्टाफ की दो लड़कियां सोने-चांदी के गहने लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आए। लड़की को धक्का दिया और थैला छीनकर भाग गए। आरोपियों के चेहरे ढके हुए थे।
शहर में की गई नाकेबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई। SP दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शहर के आने जाने वाले हर रास्ते पर नाकेबंदी कर दी गई। सभी बाहरी रास्ते में लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।