छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रायपुर के दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. प्रवेश शुक्ला पर शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को फायदा पहुंचाने का आरोप है। हॉस्पिटल में इन्डोस्कोपी की सुविधा होने के बावजूद, डॉ. शुक्ला ने अपनी ओपीडी पर्ची में यह लिखा था कि यह सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है।
अधीक्षक का नोटिस और कार्रवाई
इस मामले में हॉस्पिटल के अधीक्षक ने डॉ. शुक्ला को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन, डॉ. शुक्ला का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद यह कठोर कार्रवाई की गई। अब डॉ. शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी चल रही है।
बर्खास्तगी पत्र में क्या लिखा है?
डॉ. शुक्ला को बर्खास्त करते हुए जारी पत्र में कहा गया है कि उन्होंने जानबूझकर अनवर ढेबर के इलाज में बाधा डालने की कोशिश की है। हॉस्पिटल में इन्डोस्कोपी की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद, उन्होंने अपनी ओपीडी पर्ची में यह लिखा कि यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह उनके द्वारा किए गए गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है।
डॉ. शुक्ला पर आरोप
डॉ. शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने की बजाय जानबूझकर एक झूठा बयान दिया। उनके इस कृत्य से न केवल अस्पताल की छवि खराब हुई बल्कि मरीजों को भी परेशानी हुई।
आगे की कार्रवाई
डॉ. शुक्ला के खिलाफ थाना गोलबाजार में एफआईआर दर्ज की जाएगी और इस मामले की जांच की जाएगी।