रायपुर. नक्सलगढ़ सुकमा के अंदरूनी गांवों में बीमारी से ग्रामीणों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. तीन माह पूर्व जिले के रेगड़गट्टा, रामाराम, पंचायतों में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई थी. उसके बाद अब पुन: जिले के पारलागट्टा और बैनपल्ली में भी 20 से अधिक ग्रामीणों की अज्ञात बीमारी से मौत की खबर आ रही है. कोंटा के बीएमओ डॉ. आर.एस. सुमन के मुताबिक ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद शुक्रवार को जगरगुंडा से मेडिकल टीम प्रभावित ग्राम के लिए रवाना की गई है. टीम प्रभावित गावों में कैम्प लगाकर पीड़ितों का इलाज कर रही है.
शरीर में सूजन और बुखार के बाद हो रही मौत
ग्राम बैनपल्ली के लोगों के मुताबिक इलाके के कई गांव में बीमारी का प्रकोप है जिसकी वजह से पहले लोगों के हाथ पैर में फिर पूरे शरीर में सूजन हो जाती है बाद में उनकी मौत हो जाती है. बेनपल्ली गांव में चार ग्रामीणों की मौत हो गई है. वही कोंडासावली पंचायत के पारलागट्टा में भी 2 माह में 16 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में अब भी पारलागट्टा 4 से अधिक ग्रामीण इससे पीड़ित पाए गए हैं. साथ ही जांच में 10 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं.
668 1 minute read