बैकुंठपुर.चिरमिरी अदानी विलमार कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर बनकर छत्तीसगढ़ का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए 5 लाख 10 हजार की ऑनलाइन ठगी की.
राशि ट्रांसफर करने के बाद प्रार्थी ने गूगल में कंपनी का कस्टमर केयर नम्बर निकालकर पूछताछ की, तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. मामले में चिरमिरी थाना में धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. शिकायत के मुताबिक 10 अगस्त को अदानी रिक्वेस्ट कंपनी से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया.
इस कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर बनकर वरूण जायसवाल ने अदानी विलमार कंपनी द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद के संबंध में पूछताछ की और कंपनी के उत्पाद में रूचि लेने पर प्रार्थी को छत्तीसगढ़ में रायपुर का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का ऑफर देने के साथ आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर दिया.
आरोपी ने कंपनी का कैटलॉग समेत अन्य दस्तावेज भी भेजा और सोशल मीडिया पर दोनों के बीच चैट के जरिए जान पहचान बढ़ने पर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के संबंध में कंपनी के अन्य कर्मचारी रोहित का मोबाइल नंबर दिया. बातचीत के बाद पैनकार्ड, आधार वेरिफिकेशन के लिए मांगा. 17 अगस्त को आरोपी वरूण के द्वारा सोशल मीडिया पर आईटी रिटर्न, पैनकार्ड वेरिफाई कर बताया कि दोनों ठीक है. जिसके बाद ये ठगी की गई.