Chhattisgarh News: बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को डायल 112 टीम ने पकड़ा

रायपुर. 15 सितंबर को रात्रि समय करीब 12 बजे सीपत डायल 112 टीम को कॉलर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटर सायकल से सीपत की ओर गाली गलौच करते हुए जा रहा है जो संदिग्घ प्रतीत हो रहा है.

Aamaadmi Patrika

  इस सूचना पर सीपत डायल 112 टीम  वाहन का पीछा करते हुये ग्राम गुड़ी में घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को वाहन सहित पकड़ लिए थे. पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देना पर व्यक्ति को थाना सीपत ला कर अच्छे से पूछताछ करने पर बताया कि सीतापुर में ज्वेलरी शॉप के पास एक मोटरसायकल खड़ी थी जिसका लॉक तोड़कर बिलासपुर में बेचने जा रहा था आरोपी ने बीच रास्ते में मोटर सायकल के सामने और पीछे का नंबर प्लेट तोड़कर कही फेंक दिया था. इस प्रकरण में आरोपी गिरिश  सदावर्ती पिता गोरांग सदावर्ती उम्र 21 वर्ष निवासी सीतापुर के विरुद्ध थाना सीपत के इस्तगासा क्र 08/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. धारा 379 भा.द. वि. के तहत कार्यवाही किया गया. उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया –

Aamaadmi Patrika

1. निरीक्षक हरीशचंद ताण्डेकर, थाना प्रभारी सीपत

2.आर. 1405 मुकेश सूर्यवंशी, सीपत ईगल

3. चालक मुकेश लासकर, सीपत ईगल

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button