बिलासपुर. तारबाहर प्रिय दर्शनी नगर निवासी 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात करणों के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस को बयान में पता चला कि मृतक कुछ दिनों से लगातार शराब पीकर घर आ रहा था. शराब पीने से पत्नी ने मना किया तो आरोपी ने पत्नी व 5 माह के नवजात को कमरे से बाहर निकाल दिया. सुबह जब मृतक ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए घटना का पता चला. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रिय दर्शनी नगर निवासी गोपी उर्फ गोपाल राव पिता संजोग राव गजले (25) फ्लैक्स व होर्डिंग बनाने का काम करते थे. गुरुवार रात 1 बजे शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद मृतक ने पत्नी सविता व 5 माह के बच्चों को हाल में भेज कमरा अंदर से बंद कर लिया औरा रात में किसी वक्त आत्महत्या कर ली. सुबह होने पर पर कमरा खोला गया और शव को फंदे से उतारा गया
573 1 minute read