
बिलासपुर. पार्ट टाइम जाब के नाम पर यू ट्यूब पर आने वाले वीडियों को लाइक करने पर रुपए दिलाने का झांसा देकर 17 लाख 50 हजार की ठगी को अंजाम दिया है. साइबर ठगों का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विनोबा नगर निवासी संदीप कुमार पांडेय (43) निवासी पार्ट टाइम नौकरी तलाश रहे थे. संदीप के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से पार्ट टाइम जॉब का आफर मिला. प्रति वीडियो लाइक करने पर कंपनी 150 रु. देने का झांसा दिया. साइबर ठग ने पीड़ित को बताया, उनकी कंपनी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड एक स्वतंत्र मीडिया समूह है, जो अपनी न्यूज यू-ट्यूब में डालती है. जितने ज्यादा लाइक वीडियो को मिलता है. उनका शेयर उतना ही बढ़ता है. पीड़ित को पहली बार में लाइक करने पर कुछ रुपए भी मिले. युवक कमाई देखकर लगातार रुपए दांव में लगाकर टॉस्क लेने लगा. धीरे-धीरे युवक ने टॉस्क के नाम पर 17 लाख 50 हजार रु. दांव में लगा दिए. ठगों ने टॉस्क की राशि को और बढ़ा दिया. युवक ने टास्क को लेकर बात की तो साइबर ठग रुपए लगाने पर ही जमा राशि वापस मिलने का झांसा देने लगे.