रायपुर. नेवई पुलिस ने रविवार देर रात 45 वर्षीय दिव्यांग महिला की शिकायत पर अजय यादव के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस को पीड़िता की बेटी ने बताया कि घटना 18 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे की है.
खाना खाने के बाद उसकी मां घर के पिछले कमरे में सो रही थी. इसी दौरान आरोपी दीवार फांदकर मां के कमरे में घुस गया. इसके बाद उसने मां की मानसिक हालत का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
रविवार को पुलिस से पूरी घटना को लेकर शिकायत की. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी फरार है. इधर एक अन्य घटना में रविवार की देर रात खुर्सीपार पुलिस ने 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर प्रवीण कुमार के खिलाफ धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक घटना पीड़िता के घर के सामने की है. आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की और फरार हो गया. बहरहाल पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ मामले में जांच शुरू कर दी है.