सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में एक बेरहम पति ने पत्नी की आंख ऊंगली डालकर निकाल ली. इस पर भी जब उसका मन नहीं भरा, तो उसने आंख और चेहरे पर हंसिए से वार किए. आरोपी ने अपने मासूम बच्चों के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद से आरोपी पति मौके से फरार है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है. महिला गंभीर हालत में अस्पताल में है. घटना 14 अगस्त को उदयपुर थाना क्षेत्र के केशगवां में हुई, लेकिन 25 अगस्त को पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने कहा महिला इस कदर डरी हुई थी कि रिपोर्ट दर्ज कराने तैयार ही नहीं थी.