CG Crime

Chhattisgarh News: अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी, गिरफ्तार‎

जशपुरनगर‎ सोशल मीडिया के जरिए शहर की‎ एक युवती ने अनजान लड़के से‎ दोस्ती कर ली.‎ ‎दोनों के बीच बातें‎ ‎होने लगी और‎ ‎ बातों ही बातों में‎ ‎ दोनों के बीच प्यार‎ ‎भी हो गया.
इसी‎ ‎ दौरान युवक ने‎ युवती से उसके अश्लील फोटो‎ मंगा लिए. पर सोशल मीडिया में‎ मिला प्रेमी दगाबाज निकला. उसने‎ अश्लील फोटो वायरल की धमकी‎ देकर युवती को ब्लैकमेल करना‎ शुरू कर दिया. परेशान होकर‎ युवती ने मामले की रिपोर्ट‎ कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई.‎
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते‎ हुए आरोपी युवक को झारखंड के‎ सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया है.‎ जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली‎ युवती ने 15 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज‎ कराई थी कि राहुल प्रसाद द्वारा‎ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के‎ माध्यम से वर्ष 2021 में संपर्क‎ हुआ. प्रार्थिया के साथ आरोपी द्वारा‎ जबरदस्ती ब्लैकमेल कर उसका‎ अश्लील फोटो व वीडियो ले लिया‎ व धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना‎ शुरू कर दिया.
कोतवाली पुलिस‎ द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए‎ दबिश देकर आरोपी राहुल प्रसाद‎ को उसके निवास से अभिरक्षा में‎ लेकर उसके कब्जे से घटना में‎ प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया.‎ पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध‎ को घटित करना स्वीकार किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!