Chhattisgarh News: अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी, गिरफ्तार

जशपुरनगर सोशल मीडिया के जरिए शहर की एक युवती ने अनजान लड़के से दोस्ती कर ली. दोनों के बीच बातें होने लगी और बातों ही बातों में दोनों के बीच प्यार भी हो गया.
इसी दौरान युवक ने युवती से उसके अश्लील फोटो मंगा लिए. पर सोशल मीडिया में मिला प्रेमी दगाबाज निकला. उसने अश्लील फोटो वायरल की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. परेशान होकर युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को झारखंड के सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया है. जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली युवती ने 15 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राहुल प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से वर्ष 2021 में संपर्क हुआ. प्रार्थिया के साथ आरोपी द्वारा जबरदस्ती ब्लैकमेल कर उसका अश्लील फोटो व वीडियो ले लिया व धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी राहुल प्रसाद को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया.