पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा निजात अभियान के तहत जिले में अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाईयां, जुआ, सट्टा, पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
जिस पर थाना चरचा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि दिनांक 04.09.2022 को चरचा रूपनगर निवासी रणविजय सिंह राजपूत द्वारा अवैध रूप से नशीली दवा एवं इंजेक्शन घुटरी दफाई चरचा एसईसीएल फिल्टर प्लांट के पास बिक्री कर रहा. जिसकी सूचना पर तस्दीक हेतु तत्काल थाना से टीम तैयार कर रवाना होकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के व्यक्ति रणविजय सिंह राजपूत को पकडकर पूछताछ कर तलाशी लिया गया जो तलाशी पर एक सफेद रंग के झोले में 01. Alprazolam Tablets IP.0.5 mg प्रत्येक में 10 नग, कुल 90 नग एवं PHENIRAMINE MALEATE INJECTION I.P. AVIL 10ML VIAL FOR INTRAMUSCULAR INJECTION ONLY 10 नग वायल को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. अनिल कुमार साहू, सहा.उपनिरी. बाबुलाल सिंह आर. अमल कुजूर, संदीप साय, साकेत मरकाम, अखिलेश जायसवाल , शंकर सुमन तिवारी , म.आर. ज्वाला साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा.