बेमेतरा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में शिवनाथ नदी में नहाने गये युवक का नदी में डूबने से मौत हो गई. तक खर्री घाट में नहाने गया था जहां पर एनीकेट में पैर फिसलने से बहाव में आने से हादसे का शिकार हो गया.
जानकारी के अनुसार ग्राम अर्जुनी निवासी संजु चौहान पिता नीलकंठ चौहान अपने रिश्तेदार गिरधर चौहान, होलू चौहान के साथ शिवनाथ नदी के खर्रीघाट में नहाने गया था. नहाते समय एनीकेट में गया था कि फिसल कर गहरे पानी में चला गया. एक युवक बचाने के लिए नदी में कूदा था पर अधिक तेज बहाव होने के कारण असमर्थ रहा. युवकों द्वारा परिजन व ग्रामीणो को हादसे की जानकारी दिया गया तब युवक संजु चौहान को ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया जिसके बाद उपचार के लिए निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टर द्वारा युवक की मौत होने की जानकारी दी गई . शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मरच्युरी रवाना किया गया जहां पर शव को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने सूचनाकर्ता सुनील चैाहान की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया है.
578 1 minute read