छत्तीसगढ़ में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां ठगों ने फर्जी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा खोलकर ग्रामीणों को धोखा दिया। यह मामला फिल्म ‘स्पेशल 26’ से मिलता-जुलता है, जहां अपराधियों ने नकली सीबीआई टीम बनाकर लोगों को ठगा था।
सक्ती जिले के छपोरा गांव में, ठगों ने एक पूरी शाखा स्थापित की, जिसमें फर्नीचर और कागजात सब कुछ असली बैंक की तरह दिखता था। ग्रामीणों को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे लिए गए। यहां तक कि उन्हें जॉइनिंग लेटर भी दिए गए।
इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक ग्रामीण ने इसकी जानकारी असली SBI के ब्रांच मैनेजर को दी। पुलिस और SBI के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सबकुछ छानबीन की, जिसके बाद ठग मौके से फरार हो गए।
अब सवाल ये उठता है कि इस जालसाजी का नेटवर्क कितना बड़ा था और क्या आरोपी पकड़े जाएंगे? ये सभी घटनाएं बेरोजगार युवाओं के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं, जो नौकरी की तलाश में हैं।