रायपुर. पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया जा रहा था.
उसी तारतम्य में 22.07.2022 को थाना मनेन्द्रगढ़ में मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मध्यप्रेदश से बौरीडांड होते हुये एक सोल्ड स्कूटी होण्डा एक्टिवा में अवैध शराब परिवहन कर बिक्री हेतु मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहा है, जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी की घेराबंदी करने थाना मनेन्द्रगढ पुलिस टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई. मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान पर चनवारीडांड पुलिया के पास घेराबंदी का एक व्यक्ति स्कूटी के साथ पकड़ा, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम सूरज साहू बताया, जिसके कब्जे से सोल्ड स्कूटी में दो पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब, कुल 18 लीटर कीमत 5700 /- रूपये एवं सोल्ड स्कूटी कीमत 80,000 / रूपये का मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत घटना घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 23.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, स.उ.नि नईम खान, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान, अमर सिंह अंजाम आरक्षक, प्रमोद यादव, राजेश कुमार, जितेन्द्र ठाकुर एवं सैनिक विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
622 1 minute read