कोरबा घूमने के लिए गए एक छात्र को उसके दोस्त ने अपने ससुराल ले जाकर अपनी साली से शादी करने का प्रस्ताव रखा. छात्र के नहीं मानने पर वह अपने साथी के साथ उसे सुतर्रा जंगल ले गया, जहां दोनों युवकों ने उसे पीटकर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. मामले में कटघोरा पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दर्री थाना के नवागांवकला निवासी 12वीं कक्षा का एक छात्र शुक्रवार को गोपालपुर के पास से बस में बैठकर पुस्तक खरीदने कटघोरा गया था.
यहां पहुंचने के बाद वह सड़क पर पैदल चलते हुए पुस्तक दुकान जा रहा था. रास्ते में उसे उसका दोस्त राकेश पुरी मिल गया, जो अपने साथी राहुल गिरी के साथ बाइक पर था. राकेश ने छात्र को साथ में घूमने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया. कटघोरा नगर घूमने के बाद शाम को वह उसे अपने ससुराल बसीबार गांव ले गया, जहां उसने छात्र के सामने अपनी साली से शादी करने का प्रस्ताव रखा पर युवती के उम्र में उससे 4 साल बड़ी होने पर छात्र ने इंकार कर दिया. रात में उनका खाना भी वहां हुआ.
राकेश उस पर लगातार शादी करने का दबाव बनाता रहा पर छात्र नहीं माना. रात में वह वापस चलने की बात कहकर छात्र को बाइक में बैठाकर सुतर्रा जंगल ले गया, जहां राकेश और राहुल ने मिलकर धमकाते-चमकाते हुए शादी करने का दबाव डाला. छात्र के नहीं मानने पर दोनों ने मिलकर उसे पीटा.