महिला प्रधान आरक्षक के बेटे ने की सुसाइड की कोशिश

भिलाई भट्ठी थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक हेमलता मरकाम के बेटे कुशल ने बुधवार रात करीब 11 बजे घर में आत्महत्या करने की कोशिश की. समय पर फंदा काटकर उसे उतारा गया और इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक बेटे कुशल की हालत में सुधार है.
बेटे और उसकी दोस्त के साथ बुधवार दोपहर इक्यूपमेंट चौक ब्रिज पर टीआई केके कुशवाह ने मारपीट की है. बेटे और उसकी दोस्त ने बताया कि दोनों ब्रिज पर खड़े थे. इसी दौरान टीआई स्टाफ के साथ पहुंचे.
देर रात बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. टीआई के मुताबिक बुधवार को इलाके में आभार रैली का आयोजन था. वह अपने स्टाफ के साथ मुर्गा चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उन्होंने देखा कि ब्रिज की रेलिंग पर खड़ी एक युवती कूदने की कोशिश कर रही है.
युवती को नीचे उतार लिया. इसके बाद पता चला कि महिला पुलिसकर्मी का बेटा कुशल और एक अन्य युवक भी युवती के साथ है. इसके बाद उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को फोन लगाकर पूरी घटना बता दी. टीआई के मुताबिक युवती समेत तीनों लोग नशे में थे. तीनों समझाने पर अभद्रता भी कर रहे थे. मारपीट का आरोप गलत है.