छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस में हो रही कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुरू हुए कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस और प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बीजेपी ने निशाना साधा है. इस दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी आप किस मुंह से कानून व्यवस्था की बात करते हैं. आपने कांग्रेस के पदाधिकारियों को नाबालिगों का बलात्कार का भी अधिकार दे दिया. अब “चाकूबाजी” को भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल कर दीजिए. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त रूख अपनाया है. उन्होंने कहा कि, महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस कठोर कदम उठाए. साथ ही उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जल्द ही महिला पीआर वाहन कर शुरुआत करने की भी बात कही.
प्रदेश में कानून व्यवस्था से लोग निराश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भूपेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि थाना अभनपुर आमदी गांव के गोठान समिति के अध्यक्ष पवन निषाद की आत्महत्या एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कानून व्यवस्था से लोग निराश हैं. कांग्रेस सरकार बनने के बाद राज्य में 20 हजार से अधिक लोगों का आत्महत्या करना सरकार की विफलता दर्शाता है. सूदखोरों से लोग परेशान हैं. शराबखोरी और नशाखोरी से अपराध बढ़े हैं. कानून व्यवस्था में किसी की सुनवाई नहीं हो रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता स्पष्ट दिख रही है. भूपेश सरकार फेल साबित हुई है.
बता दें कि, सीएम बघेल ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन जुआ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही अनूसूचित जाति, जनजाति के खिलाफ अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा सीएम ने कहा कि चाकूबाजी की घटनाओं पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई करें. उन्होने कहा कि प्रदेशभर में ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों और अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई जाए.