राजधानी मे होने जा रहा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, इस तारीख़ से होगी इसकी शुरुवात…

राजधानी मे होने जा रहा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, इस तारीख़ से होगी इसकी शुरुवात...

रायपुर : रायपुरिंस क्या आप तैयार है… छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल The Local में खरीदारी के लिए। बता दे की यह इवेंट 3 से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाली है । The Local का इंतेजार रायपुरियंस को साल भर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपको एक ही छत के नीचे यूथ फन, फूड, म्यूजिक और शॉपिंग का आनंदलेना होता है। इसका आयोजन OMAYA VIP ROAD में आयोजित किया जा रहा है। सबसे भव्य और सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव का लुफ्त उठाने और फेस्टवल की शॉपिंग करने आप भी यहाँ जा सकते है।

यहां होंगे ऑर्गालाइफ के 100 से ज्यादा प्रोडक्ट

द लोकल के इस भव्य इवेंट में मध्य भारत की प्रथम वैक्यूम पैकेजिंग कंपनी ऑर्गालाइफ के 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स आपके लिए होंगे जिसे रायपुरिंयस खरीद सकेंगे। साथ ही कंपनी अपने कॉस्टमर्स को A2 घी के सैंपल फ्री में देने जा रही है। इस स्टॉल में उनके लिए दिवाली में अपने फ्रेंड्स और फैमली मेंबर्स को गिफ्ट करने के लिए अलग-अलग टाईप के गिफ्ट हेंपर भी होंगे। साथ ही कंपनी अपने दो नए प्रोडक्ट्स लौंच करने जा रही है, जिसमें Coco jagrey powder  और Haldi jaggery powder शामिल है।

‘द लोकल’ का उद्देश्य

लोकल विशेष रूप से तैयार किए गए बाज़ारों, उत्सवों और बाज़ारों की एक श्रृंखला के माध्यम से क्रियान्वित, द लोकल ने स्थानीय समुदाय को अपनी प्रतिभा और कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया है। द लोकल टीम द्वारा डिज़ाइन, विकसित और कार्यान्वित, ये कार्यक्रम लोगों के लिए अभूतपूर्व, नए अनुभव लेकर आते हैं। हमारी जमीनी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर समान रूप से मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति द्वारा समर्थित किया जाता है, निरंतर जुड़ाव के साथ जो हमारे समुदाय के हित और आकार को बढ़ाता है।

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button