इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया,प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आए और झूठ बोल गए

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया,प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आए और झूठ बोल गए

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। साइंस कॉलेज में आयोजित आमसभा में उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए। यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है। अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी ? आगे उन्होंने कहा की आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी है। राज्य सरकार के द्व्रारा छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी। लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है।

Related Articles

Back to top button