गरीबों से किया वादा मुख्यमंत्री ने पूरा किया : प्रमोद दुबे

गरीबों से किया वादा मुख्यमंत्री ने पूरा किया : प्रमोद दुबे

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भरोसे की सरकार है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गाँधी आश्रय योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में आवासहीन गरीबों को किया गया आवासीय पट्टे का वितरण करवाकर आमजनों से किया अपना वायदा अत्यंत सहज एवं सरल तरीके से पूरा कर दिखाया है. सभापति प्रमोद दुबे ने राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में आवासहीन गरीबों को आवासीय पट्टे वितरण करने का कार्य करवाने प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं विधायकगणों, निगम महापौर, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों,वार्ड पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों द्वारा किये गये निरन्तर सकारात्मक सहयोग को सराहा. सभापति प्रमोद दुबे ने आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, गणमान्यजनों, नवयुवकों जोन 4 के सम्बंधित निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 57 के अरविन्द नगर में छत्तीसगढ़ शासन की राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में वार्ड 57 क्षेत्र के रहवासी 136 पात्र आवासहीन गरीबों को योजना के तहत आवासीय पट्टे वितरित किये, तो इससे प्रसन्न सभी सम्बंधित पट्टाधारी हितग्राहियों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे. सभापति प्रमोद दुबे ने योजना के कार्य से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वार्ड, जोन क्षेत्र सहित रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कोई भी पात्र आवासहीन गरीब व्यक्ति राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत आवासीय पट्टे को प्राप्त करने से कदापि वंचित ना रहने पाये, यह सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button