मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अपने मंत्रिमंडल के साथ श्रीरामलला के दर्शन करने आज अयोध्या जाएंगे.इस अवसर पर मुख्यमंत्री माता शबरी की पावन भूमि शिवरीनारायण से बेरों से भरी टोकरी भी रामलला को भेंट करेंगे. इसके साथ ही सुगंधित विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी अर्पित करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, कैबिनेट समेत मुख्यमंत्री साय अयोध्या के लिए सुबह 9:30 बजे रायपुर से रवाना होंगे. अयोध्याधाम 11:00 बजे पहुंचेंगे. शाम 5:00 बजे तक सीएम साय अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या भ्रमण करेंगे. इसके बाद शाम 7:15 रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.