मुख्यमंत्री के अवर मुख्य सचिव सुब्रत साहू का जन्मदिन आज, CM बघेल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई…

रायपुर. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू (IAS Subrat Sahu) को आज उनके जन्मदिवस पर मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की.
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुब्रत सबसे प्रभावशाली नौकरशाह के रूप में उभरकर सामने आए हैं.
1992 बैच के आइएएस सुब्रत साहू को शांत स्वभाव का अफसर माना जाता है. अपने काम के प्रति गंभीर सुब्रत भाजपा सरकार में लंबे समय तक स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव रहे. कोरोना संकट के दौरान सुब्रत ने न सिर्फ प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के अभियान का नेतृत्व किया, बल्कि लाकडाउन के नियम बनाने से लेकर पालन कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुब्रत के असरदार कामकाज का ही परिणाम रहा कि लाकडाउन के दौरान प्रदेश सबसे अच्छा काम करने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हुआ.