लखनऊ. ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. परिवारीजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
बस्ती निवासी आयुष को मंगलवार देर रात गंभीर अवस्था में ठाकुरगंज के रॉकलैंड हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को निमोनिया और खून में संक्रमण की शिकायत बताई. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है.
इलाज के दौरान बच्चे की बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मौत हो गई. पिता पवन का आरोप है कि बच्चे की मौत की सूचना डॉक्टरों ने नहीं दी, बल्कि बच्चे को खून चढ़ाने की जरूरत बताई. पिता खून के इंतजाम में जुट गया. इसके बाद डॉक्टरों ने परिवार के दूसरे सदस्यों से जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने के लिए कहा.
परिवारीजनों ने शक के आधार पर बच्चे को देखने के लिए कहा. पवन का आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चा दिखाने से मनाकर दिया. जब परिवारीजन जबरन वार्ड में दाखिल हुए. देखा बच्चा अचेत अवस्था में पड़ा है. परिवारीजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.