सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी बधाई, लिखा : यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी बधाई, लिखा : यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा

न्यूज़ डेस्क : पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली है।पुलिस ने आरोपितों से चोरी की रकम के साथ ज्वेलरी जप्त कर ली है।इसके अलावा हुंडई क्रेटा कार और घटना में उपयोग की गई वेपन भी बरामद की है। खबर है कि कुछ आरोपित ओडिशा के रास्ते घटना के बाद से फरार हुए हैं जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। डकैतों को पकड़ने पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी बधाई।
बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस!
चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे.
यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा.चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा. https://t.co/GxvUh5PI5d
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 20, 2023