
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया. वे गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें लीं. मुलायम सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा ‘समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है. यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे.’
सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव निधन हो गया. 3 दफा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रह चुके मुलायम सिंह को देश के बड़े राजनेताओं में शुमार किया जाता था. सांस लेने में अधिक परेशानी होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान 82 वर्ष की उम्र के मुलायम सिंह सुबह 8.16 पर अंतिम सांस सांस ली.