
रायपुर : छत्तीसगढ़ मे जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा वैसे ही बयानों का सिलसिला भी तेज़ हो गया है। बीजेपी द्व्रारा हालही में अपनी घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। विजय बघेल जो कांग्रेस में थे वे बीजेपी का घोषणा पत्र बनाएंगे। जिनको बीजेपी की आइडियोलॉजी ही नहीं मालूम वे घोषणा पत्र बना रहे हैं। आगे उन्होंने कहा की जिन लोगों ने जीवन भर बीजेपी की सेवा की उनको घर बिठा दिया गया या लूप लाइन में डाल दिए। आगे कहा की पंजाब में सुनील जाखड़ वह कांग्रेस में थे, वे भाजपा के अध्यक्ष हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को प्रदेश में नेताओं का अकाल हो गया है उनके पास कोई नेतृत्व नहीं रहा।