सीएम भूपेश बघेल का ऐलान कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को सालाना 15 हजार

दिवाली के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को सलाना 15 हजार रुपए सालाना सरकार देगी. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनने पर विवाहित, अविवाहित दोनों तरह की महिलाओं को राशि मिलेगी.

बृजमोहन अग्रवाल के चैलेंज पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बृजमोहन अग्रवाल जी बड़े कद के नेता थे. अब पार्टी में वह स्थिति नहीं है जो पहले हुआ करती थी. उनको बोलने की भी छूट नहीं है. यदि उनका दिल दुखा है तो यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दूसरे का दिल ना दुखाए.

ईडी के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह सभी प्रायोजित कार्यक्रम हैं. असीम दास ने जो बात कही कोर्ट में इससे यह स्पष्ट है कि इस प्रकार के षड्यंत्र कर गुमराह करना चाहते हैं. ईडी ही भाजपा है और भाजपा ही ईडी है.

गृह लक्ष्मी योजना पर सीएम बघेल ने कहा, हम कोई फॉर्म नहीं भरा रहे हैं. हमारी सरकार आएगी तो घर-घर जाकर सर्वे करवाएंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाएगा. बीजेपी के महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरवाने पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा, भाजपा के लोगों को लाइन लगवाने का बड़ा शौक है इसलिए इसमें भी लाइन लगवा रहे हैं. हमारे कार्यकाल में सब ऑनलाइन हुआ है और हमारी योजना सबके लिए है.

वहीं इससे पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.

कांग्रेस की घोषणा पत्र के बड़े वादे

किसानों का कर्ज माफी

₹3200 प्रति क्विंटल में धान खरीदी

20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी

200 यूनिट बिजली फ्री

सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा

तेंदूपत्ते का प्रति बोरा ₹6000 और ₹4000 सालाना बोनस भी

भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष

गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी

साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास

लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो

अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज

तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ

700 रीपा का होगा निर्माण

अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल

स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ

जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी

अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button