सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान…
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान...

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। इसी बीच उम्मीदवारों की सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है, तो दूसरी ओर बीजेपी के वायरल सूची है। जिसे लेकर राजनैतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है।वायरल सूची को लेकर सीएम भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी की सूची लीक हो यह संभव नहीं है। षड्यंत्र की तरह BJP की सूची सामने आई। BJP की पहली सूची ही सिर फुटव्वल है। BJP की आंतरिक गुटबाजी का नतीजा है।
आपको बता दें कि बीजेपी की वायरल सूची के बाद मामला गरमाया हुआ है। जहां एक ओर एक्टर अनुज शर्मा के पुतला दहन की स्थिति बन गई तो दूसरी ओर साजा सीट से ईश्वर साहू का नाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व सीएम रमन सिंह के घर पहुंच गए। मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की आधिकारिक सूची नहीं है।