छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने किया पीएम मोदी का स्वागत

रायपुर. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. जहां सीएम भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की. साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके अलावा भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. साथ ही कलेक्टर और एसपी ने भी पीएम की अगवानी की. मोदी का हेलीकॉप्टर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

पीएम मोदी की रायपुर के साइंस कालेज मैदान में होने वाली रैली से पहले लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है. रायपुर के साइंस कालेज मैदान स्थित सभास्‍थल में पानी भर गया है. जिसे मैदान से बाहर करने का काम जारी है. बतादें कि पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए छाता ले जाना वर्जित है.

Related Articles

Back to top button