छत्तीसगढ़रायपुर

कृष्ण जन्माष्टमी के दही हांडी उत्सव में शामिल होंगे CM विष्णुदेव साय,मिला न्योता

रायपुर: CM विष्णुदेव साय से आज रायपुर में उनके निवास कार्यालय में सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति, गुढियारी, रायपुर के पदाधिकारियों

रायपुर: CM विष्णुदेव साय से आज रायपुर में उनके निवास कार्यालय में सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति, गुढियारी, रायपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 27 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

CM विष्णुदेव साय ने समिति के सदस्यों को इस निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, संयोजक बसंत अग्रवाल, सह-संयोजक हेमेंद्र साहू और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

संयोजक श्री अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल प्रदेश से ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, और अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियां भाग लेने आ रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि समिति द्वारा श्रीकृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए शिव भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और छत्तीसगढ़ की लाडली बेटियां गरिमा-स्वर्णा दिवाकर के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही, उड़ीसा के कलाकारों द्वारा घंटा बाजा का प्रदर्शन और वृंदावन से आई कृष्ण लीला की मनमोहक झांकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर