
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. सीएम योगी के लखनऊ से बाहर के दौरों के दौरान उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दस्ता मुहैया कराया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. ऐसे में कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान उनके क्लोज़ प्रोटेक्शन का दायरा बढ़ाया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही कई संगठनों के निशाने पर रहे हैं। अतीक- अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार की बातें चल रही हैं। अब इस मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ा अपडेट सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी की सुरक्षा को और बढ़ाया जाएगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान भी सख्त सुरक्षा घेरा रखे जाने की बात कही जा रही है। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की लाइव कैमरों के सामने हत्या किए जाने के बाद से लगातार योगी सरकार एक्शन में है। प्रयागराज कमिश्नरेट की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की ओर से छापेमारी जारी है। वहीं, पुलिस की टीम तीनों हत्यारों के गृह जिलों बांदा, हमीरपुर और कासगंज में पहुंची है। हत्यारों को लेकर पूछताछ जारी है। उनके संपर्कों को खंगाला जा रहा है।
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद ऐक्शन में सीएम योगी
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस के सामने हत्या किए जाने के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन में है. इस मामले की जांच के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट ने एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी ने सोमवार को कई जगहों पर छापेमारी भी की. उधर पुलिस की टीम इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को लेकर पूछताछ करने उनके गृह जिलों बांदा, हमीरपुर और कासगंज पहुंची. इस दौरान पुलिस ने इनके संपर्कों को भी खंगाला.