कलेक्टर डोमन सिंह ने किया एसडीएम-तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण

राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय डोंगरगांव एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड में तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया.
एसडीएम कार्यालय में उन्होंने मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनसामान्य को 10 जाति प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका अवश्य वितरित करें. जनसामान्य की सुविधा के लिए प्रत्येक सप्ताह के प्रति मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जनचौपाल का आयोजन नियमित रूप से करने तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने रीडर, आवक-जावक कक्ष, भू-अर्जन शाखा, खाद्य शाखा का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन के ऐसे प्रकरण जिनमें अवार्ड पारित हो गया है वहां राशि वितरण का कार्य करते हुए रिकार्ड दुरूस्तीकरण का कार्य शीघ्रता से करें. उन्होंने एसडीएम को सभी पटवारी को बुलाकर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई तथा रिकार्ड व्यवस्थित एवं संधारित करने के लिए कहा.
कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उनकी समस्याओं का शीघ्रतापूर्वक निराकरण करें.