ट्रैफिक दबाव को सुव्यवस्थित करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया चौक-चौराहों का निरीक्षण

रायपुर. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के साथ चौक-चौराहों का निरीक्षण भ्रमण किया. महापौर श्री एजाज ढेबर, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा भी इस दौरान साथ थे.
विधायक उत्तर कुलदीप जुनेजा ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में शहर के कुछ चिन्हित स्थलों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के संबंध में अवगत कराया था. इस संबंध में कलेक्टर डॉ. भुरे ने मौदहापारा चौराहे में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने सिग्नल स्थापना हेतु परीक्षण के निर्देश पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों को दिए हैं. इसी तरह पीली बिल्डिंग चौक, देवेंद्र नगर चौक में बढ़ते यातायात दबाव को व्यवस्थित करने उन्होंने यातायात विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर सहित नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे.
- मनीष सिसोदिया की जमानत पर 5 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित
- भरोसे का सम्मेलन : मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप लॉन्च किया
- सरकार-न्यायपालिका में मतभेद का मतलब टकराव नहीं रिजिजू
- अमित शाह ने बस्तर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में CRPF के योगदान को सराहा
- सुकेश ने जैकलीन को खत लिखकर किया प्यार का इजहार