छत्तीसगढ़रायपुर

कलेक्टर ने लिया छात्रों से कोचिंग सेंटर का फीडबैक

रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट के मल्टीलेवल पार्किंग स्थित आॅनलाइन कोचिंग सेंटर में पहुंचे। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आॅनलाइन क्लास में जुड़े छात्रों से कोचिंग सेंटर के बारे में फीडबैक लिया। कलेक्टर ने छात्रों से बातचीत की और कोचिंग सेंटर से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। साथ ही कलेक्टर ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया और क्लास रूम के इको सिस्टम को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को कोचिंग सेंटर से जोड़कर लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में अलग-अलग स्थानों में कोचिंग सेंटर शुरू की गई है। जहां पर आॅनलाइन क्लासेस के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाता है। अभी जेई और नीट की अध्ययन कराई जाती है। शाम 4 बजे से आॅनलाइन क्लास में पढ़ाया जाता है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?