लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नए अध्यक्ष का किया एलान

पार्टी ने राजधानी में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस बदलाव को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे थे. हालांकि, कांग्रेस ने अब बदलाव करते हुए तत्काल प्रभाव से लवली को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर दिया है.
Hon'ble Congress President has appointed Shri Arvinder Singh Lovely as the President of the Delhi Pradesh Congress Committee, with immediate effect. pic.twitter.com/1QEaFmybpW
— INC Sandesh (@INCSandesh) August 31, 2023
केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरविंदर सिंह लवली को तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल चौधरी के प्रयासों और योगदान की सराहना कशिरती है.
बता दें कि, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र के जरिए जानकारी दी गई कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी के योगदान की सराहना करती है.