राजनीतिराष्ट्र

पीएफआई पर बैन कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही अमित शाह

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दौरे में आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है. कर्नाटक चुनाव प्रचार में सुपर संडे को तमाम दिग्गज मैदान में है. भाजपा की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तमाम दिग्गज नजर आए. वहीं कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान पर उतरे है.  बागलकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक को जमकर लूटा है. कर्नाटक को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के होने है. वहीं 13 मई को नतीजे आएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक के बगलकोट में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पीएफआई पर बैन करने के मामले को कांग्रेस पार्टी हजम नहीं कर पा रही है. भाजपा सरकार ने पीएफआई पर बैन करके न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे देश की अंतरिक सुरक्षा को मजबूती दी है.

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के तहत सालों साल तक राम को ताले में बंद कर रखा और अब बजरंगबली के अपमान करने पर तुली हुई है. कई लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक का पूरा चुनाव बजरंगबली के नाम पर चला गया, लेकिन बजरंगबली तो अपने मंदिर में ही थे. कांग्रेस पार्टी ही बजरंगबली को चुनाव मैदान में ले आई है. अब कांग्रेस पार्टी को उनसे लड़ते नहीं बन रहा है.

धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म करेंगे केंद्रीय मंत्री ने कहा, भाजपा ने धर्म के आधार पर कांग्रेस द्वारा दिए गैर-संवैधानिक आरक्षण को खत्म किया. वहीं एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत समाज के आरक्षण में वृद्धि की. जबकि, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर वह फिर से धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देंगे.

महादायी का मुद्दा हल किया शाह ने कहा, कर्नाटक में जब कांग्रेस का शासन था, उसी समय केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी और गोवा में भी कांग्रेस का शासन था. पर कांग्रेस पार्टी ने महादायी नदी का मुद्दा हल नहीं किया. उत्तरी कर्नाटक के लिए महादायी का मुद्दा किसी ने हल किया तो वह भाजपा ने किया.

राहुल की गारंटी पर सवाल केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी कर्नाटक की जनता को पांच गांरटी दे रहे हैं. ये पांच गारंटी का कुल लगाया जाए, तो बजट का 70 फीसदी होता है, तो जनता का काम कहां से करेंगे. यही पांच गारंटी कांग्रेस ने गुजरात, उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बांटी थी. हर जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. अब कर्नाटक में गारंटी बांटने आए है, यहां भी करारी हार होगी. कहा, भाजपा कम से कम 127 सीट जीतेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button