इस तारीख को आ रहे है कांग्रेस नेता राहुल गांधी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल….
इस तारीख को आ रहे है कांग्रेस नेता राहुल गांधी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल....

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। चुनाव के पहले कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आएंगे. वे कांग्रेस के युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। आपको बता दे की बीजेपी के 21 उम्मीद्वारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा था कि कुछ नाम पहले जारी किए जा सकते हैं। 17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 अगस्त तक चलेगी। टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जा रहे हैं।