इस तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, इन जिलों में भरेंगे चुनावी हुंकार..
इस तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, इन जिलों में भरेंगे चुनावी हुंकार..

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इधर प्रदेश में भाजपा का माहौल बनाने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और असम के नेता हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वहीं चुनाव में कांग्रेस का दबदबा बनाने राहुल गांधी 28 और 29 अक्टूबर को दो दिनों तक प्रदेश का दौरा करेंगे। राहुल गांधी 28 और 29 अक्टूबर को फरसगांव,भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटी हुई है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान की कर्जमाफी करने और धान की कीमत बढ़ाने में जुटे हुए है।