कांग्रेस को खून की होली पसंद, हमें आदिवासियों की संस्कृति प्यारी है: गैरव भाटिया

रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शनिवार को एक दिन के प्रवास पर रायपुर आए थे. एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस लेकर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा, लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत में भाजपा मोहला-मानपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बिरजूराम तारम की हत्या प्रदेश की कपटी सरकार की कानून-व्यवस्था की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है. भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से साफ हो चुका है कि कांग्रेस को खून की होली पसंद है, तो भाजपा को आदिवासियों की संस्कृति प्यारी है.