भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से , कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंची हैं. शुक्रवार को यात्रा जालंधर से निकली. इस दौरान अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब सांसद संतोख सिंह चौधरी बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उनके हार्ट अटैक से निधन की सूचना दी. इस बड़ी घटना के बाद भारत जोड़ो यात्रा बीच रास्ते में ही रोक दी गई. पंजाब के जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह लुधियाना पहुंचे थे. वह राहुल गांधी के साथ यात्रा में चल रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. तेज पसीना आया. वह गिर पड़े. वहां हड़कंम मच गया. आनन-फानन में संतोख सिंह को फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संतोख सिंह चौधरी का जन्म 18 जून 1946 को हुआ था. वह पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जालंधर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद भी रहे हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ा था और जीते थे. इसके अलावा वह 2019 में भी लोकसभा सांसद रहे. अभी उनका जालंधर लोकसभा सीट से ही संसदीय कार्यकाल चल रहा था.

30 जनवरी को श्रीनगर में होगा यात्रा का समापन

भीषण ठंड के बावजूद सैकड़ों लोग पदयात्रा में शामिल हुए. पार्टी के कई समर्थक यात्रा के दौरान राष्ट्रध्वज लेकर चले. यह यात्रा कपूरथला में फगवाड़ा के मेहत गांव के पास रात्रि विश्राम करेगी. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी, जहां राहुल जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तिरंगा फहराएंगे. यह पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button