कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज महासमुंद और जगदलपुर में आमसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहंुचेंगे. सुबह 11.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जगदलपुर से सुकमा के लिये रवाना होंगे. दोपहर 12.20 सुकमा में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सुकमा से महासमुंद के लिये रवाना होंगे. दोपहर 2.40 बजे महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे. शाम 4.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन बच गए हैं. वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में पार्टियां प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. लगातार भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा प्रदेश में हो रहा है. बीते शनिवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर थे. इसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी छत्तीसगढ़ आए थे. इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ और बिलासपुर में सभा को संबोधित किया था. साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की.