
बेंगलुरु . कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. सूची में कम से कम 16 नए चेहरों को टिकट देने की घोषणा की गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दूसरी सीट कोलार से चुनाव लड़ने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया.
लक्ष्मण सावदी को अथानी सीट से टिकट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को बेलगावी जिले के अथानी सीट से टिकट दिया गया है. हाल में कांग्रेस में शामिल हुए जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता के. एम. शिवलिंग गौड़ा को अरसीकेरे विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस ने इतने सीट पर उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस की गुरुवार ( 6 अप्रैल) को जारी की गई लिस्ट में 42 उम्मीदवारों टिकट दिया गया था. इसमें एक प्रत्याशी सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का था. सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था.
कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी.
सिद्धरमैया ने हाल ही में पार्टी से इच्छा जाहिर की थी कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इनमें से एक कोलार थी. हालांकि उन्हें वरुणा सीट से तो कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा लेकिन कोलार से टिकट नहीं दिया. बीजेपी को छोड़कर शुक्रवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को कांग्रेस ने अथानी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.
सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था. इन 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची के साथ पार्टी अब तक कुल 224 सीटों में से 209 के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसके साथ ही पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 149 हो गई है. पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जबकि शुक्रवार को 50 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.