अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने राजनांदगांव में साम्प्रदायिक तनाव भड़काने के लिए योजनाबद्ध तरीके से भाषण दिया है.
हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि वो इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे. राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह छत्तीसगढ़ आये थे. ईडी के रट्टू तोते की भांति एक बार फिर से ईडी की लिखी पटकथा के आधार पर कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा कर गये.
शुक्ला ने कहा कि शाह बड़ी बेशर्मी से देश की सबसे ईमानदार सरकार जिसकी योजनाओं का शत प्रतिशत हिस्सा सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकना की बात शाह का जुमला है, दरअसल भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के राष्ट्रीय संरक्षक तो अमित शाह ही है.