
रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। सभी राजनैतिक पार्टिया अपने अपने स्तर पर लोगो को जोड़ने में लगी हुई है। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश के सभी संभागों में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया था। वहीं अब कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करने जा रही है। बता दे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से इसकी शुरुवात होगा। इस शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। पाटन के बाद प्रशिक्षण का दुसरा सत्र राजधानी रायपुर में 17 जून सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।