चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, सीएम बघेल ने कहा इस साल होगी इतने लाख मीट्रिक टन धान खरीदी…
चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, सीएम बघेल ने कहा इस साल होगी इतने लाख मीट्रिक टन धान खरीदी...

न्यूज़ डेस्क : रायपुर: प्रदेश में राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के कोदातराई में ‘भरोसे का सम्मेलन’ किया। सीएम बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की त्तीसगढ़ सरकार आपका पैसा आप तक लौटा रही है। हमारी सरकार संसाधनों का उपयोग आपके हित में करती है।साथ ही इस साल होने वाली धान खरीदी को लेकर कहा की कि चौथे साल 107 लाख मीट्रिक टन और इस साल 125 से 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी होगी। हमने तय किया है कि प्रति एकड़ 20 क्विंटल तक खरीदी होगी। हमे 84 लाख खरीदी करने को कहा था इस साल केंद्र फिर 64 लाख मीट्रिक टन खरीदी कर रही। देश का तीन चौथाई लघु उपज छत्तीसगढ़ सरकार खरीद रही है। साथ ही कहा हमारी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण करवाया इसकी रिपोर्ट में जो आया उसके हिसाब से हमने तय किया है कि अब 10 लाख आवासहीन परिवारों को आवास देकर रहेगी।