
नई दिल्ली. कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है. पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर युवाओं को बेरोजगारी के अग्निपथ पर चलने के लिए मजबूर किया है. इस बीच, अग्निपथ योजना का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर सत्याग्रह किया.
योजना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर प्रधानमंत्री ने युवाओं को बेरोजगारी के अग्निपथ पर चलने के लिए मजबूर किया है. राहुल गांधी ने कहा कि आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां दी जानी थी, पर इन वर्षों में युवाओं को सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान मिला है.
सत्याग्रह में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अग्निपथ का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए इस सरकार को गिराइए. उन्होंने कहा कि आपका उद्देश्य यह होना चाहिए कि देश में ऐसी सरकार बने, जो असली देशभक्ति दिखाए.युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए प्रियंका गांधा वाड्रा ने हरिवंशराय बच्चन की कविता अग्निपथ की पंक्तियां उद्धृत की.
अग्निपथ योजना के खिलाफ रविवार को जयपुर में प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है, जिससे युवाओं और आम लोगों में नाराजगी है.
‘केंद्र जिद न करे’
सत्याग्रह में हिस्सा लेते हुए राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र को जिद नहीं करनी चाहिए. कृषि कानूनो जैसी स्थिति फिर से पैदा नही हो, इसलिए सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए. इसके साथ उन्होंने सरकार को विपक्ष को दोष न देने की भी नसीहत की. उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए.