उपभोक्ता जल्द ही डेबिट-क्रेडिट कार्ड नेटवर्क चुन सकेंगे

ग्राहक जल्द ही अपनी पसंद के मुताबिक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भुगतान नेटवर्क का चुनाव कर सकेंगे. यानी वह तय कर पाएंगे कि उन्हें रुपे कार्ड लेना है या फिर वीजा अथवा मास्टर कार्ड. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह प्रस्ताव किया है कि कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर-बैंकिंग इकाइयों को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए.

मौजूदा व्यवस्था में ये कार्ड अधिकृत भुगतान नेटवर्क व्यवस्था के तहत जारी किए जाते हैं. इनमें रुपे, वीजा अथवा मास्टर कार्ड शामिल हैं. ग्राहक के पास खुद से किसी कार्ड को चुनने का विकल्प नहीं होता.

उपलब्ध नेटवर्क

भारत में अधिकृत कार्ड नेटवर्क में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प, डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल, मास्टर कार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-रुपे और वीजा वर्ल्डवाइड लिमिटेड हैं. आरबीआई ने चार अगस्त तक टिप्पणियां मांगी हैं.

कई सुविधाएं मिलेंगी

नए नियम से ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के कार्ड नेटवर्क के बीच सुविधाजनक ब्याज दरें, अधिक रिवॉर्ड्स प्वाइंट और अन्य लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा. ग्राहक अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार सबसे उपयुक्त कार्ड नेटवर्क का चुनाव कर सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button